Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ गया लिनोवो का नया स्मार्टफोन एस-860

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 Apr 2014 04:09 PM (IST)

    चीनी कंपनी लिनोवो ने भारत में एस सीरीज का स्मार्टफोन एस-860 लांच किया स्लीक डिजायन वाले एस860 की बैटरी लाइफ लंबी व यूजर्स के अनुकूल बनाया गया है। एस सीरीज यह नया स्मार्टफोन का नया सीरीज यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

    Hero Image

    बेंगलूर। चीनी कंपनी लिनोवो ने भारत में एस सीरीज का स्मार्टफोन एस-860 लांच किया और इसकी कीमत 21,500 रुपये है। स्लीक डिजायन वाले एस860 की बैटरी लाइफ लंबी व यूजर्स के अनुकूल बनाया गया है। एस सीरीज यह नया स्मार्टफोन का नया सीरीज यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टायलिश डिजायन, हाइ स्पीड व लिनोवो एप्स के साथ यह फोन यूजर्स को अच्छा व आकर्षक अनुभव देगा।

    एंड्रायड जेली बीन पर आधारित 2 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन में 1.3जीएचजेड क्वाडकोर प्रोसेसर है।

    डुअल सिम वाले इस फोन में फ्लैश के साथ 8 एमपी रियर कैमरा और 16 जीबी का स्टोरेज है।

    पढ़ें: लिनोवो ने उतारे चार नए टैबलेट

    पढ़ें: वाइब जी की बिक्री शुरु