लेनोवो लाया विंडोज 10 पर चलने वाला ये सस्ता लैपटॉप
लेनोवो ने भारत में बजट आइडियापैड 100एस लैपटॉप लांच कर दिया है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप की कीमत मात्र 14,999 रुपये है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है।
बजट में ब्रैंडेड लैपटॉप की आपकी तलाश अब पूरी होने जा रही है क्योंकि लेनोवो ने भारत में बजट आइडियापैड 100एस लैपटॉप लांच कर दिया है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप की कीमत मात्र 14,999 रुपये है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। बिक्री के लिए यह स्नैपडील पर उपबल्ध होगा।
लेनोवो आइडियापैड 100एस में 1.83 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर इंटेल एटम जेड 3735 एफ प्रोसेसर, इनबिल्ट स्टोरेज 32जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। इस किफायती लैपटॉप में 11.6 इंच का एचडी 1366x768 पिक्सल टीएन डिस्प्ले और मल्टीटास्किंग के लिए 2जीबी रैम उपलब्ध है।
पढ़े: 5 इंच डिस्प्ले के साथ फीकॉम ने उतारा अपना ये सस्ता 4जी स्मार्टफोन
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वी4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एचडीमआई पोर्ट विकल्प शामिल है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल वेबकैम और स्टेंडर्ड कीबोर्ड भी है। इस डिवाइस का माप 292x202x17.5 मिमी है और वजन 1 किलोग्राम है। इसका सिल्वर कलर वैरिएंट मार्केट में 1 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध होगा। इस किफायती लैपटॉप की बैटरी के बारे में दावा किया गया है कि 8 घंटे चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।