Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 जीबी रैम एंड्रॉयड मार्शमैलो के साथ लावा ने लांच किया 4G स्मार्टफोन एक्स81, कीमत 11499 रुपये

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2016 01:09 PM (IST)

    लावा मोबाइल्स एक नया स्मार्टफोन लांच लेकर आये हैं| लावा ने इस फोन का नाम एक्स81 रखा है

    लावा मोबाइल्स एक नया स्मार्टफोन लांच लेकर आये हैं| लावा ने इस फोन का नाम एक्स81 रखा है। लावा एक्स81 की कीमत 11,499 रुपये है और यह देशभर के रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 13 जून से मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, करनी है BMW और Jaguar की सवारी, मुमकिन है मात्र 20 रुपये में

    कंपनी ने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए फोन के साथ एक खास ऑफर भी दिया है| लावा एक्स81 स्मार्टफोन एयरटेल के डबल डेटा ऑफर के साथ आएगा। इसके अलावा हैंडसेट को पहले महीने में खरीदने वाले ग्राहकों को 1 साल के लिए मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जाएगी।


    इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 64-बिट 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम मौजूद है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित यह ड्यूल सिम 4G स्मार्टफोन कंपनी के स्टार ओएस 3.0 पर चलेगा। यह स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

    कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कम रोशनी में बेहतर सेल्फी के लिए इसमें एक फ्रंट फ्लैश भी दिया गया है। लावा एक्स81 को पावर देने के लिए 2700 एमएएच की बैटरी मौजूद है।