करनी है BMW और Jaguar की सवारी, मुमकिन है मात्र 20 रुपये में
उपभोक्ता को सभी लक्ज़री गाड़ियों में सफर करने का मौका मिलता है
अब अच्छी गाड़ियों में घूमने का किसका मन नहीं करता| लेकिन हर किसी की पॉकेट इतना अलाउ नहीं करती की वो महंगी गाड़ियां खरीद सके| लेकिन आप चिंता न करें, आप ये कार खरीद ही तो नहीं सकते लेकिन इनमे घूमने का शौक तो पूरा कर ही सकते हैं| नहीं-नहीं इसके लिए आपको बहुत अधिक खर्च नहीं करना होगा|
ओला ने अपनी एक अन्य सेवा 'ओला लक्स' पेश की है। इस नई केटेगरी में उपभोक्ता को सभी लक्ज़री गाड़ियों में सफर करने का मौका मिलता है। जो बड़ी और महंगी गाड़ियों में घुमने का शौक रखते हैं उनके लिए यह बेहद अच्छा मौका है। इस सेवा में आपको जैगुआर, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, टोयोटा फार्च्यूनर, मर्सीडीज जैसी हाई एंड गाड़ियों की सवारी मिलेगी। इन कारों की सवारी आप केवल 20 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से कर पाएंगे और कम से कम 5 किलोमीटर यानी 200 रुपये तक की राइड कस्टमर को लेनी होगी।
पढ़ें, 4 कैमरे, 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ लेनोवो फैब 2 'टैंगो' स्मार्टफोन लांच, बहुत कुछ है खास
पर फिलहाल के लिए यह सेवा केवल मुंबई में है| मुंबई लोकेशन में एप खोलने पर उपभोक्ता को लक्स आइकन मिलेगा, जिसके जरिए लोग ओला लक्स राइड बुक कर सकेंगे। इस सेवा के तहत यूजर्स को ऑटो कनेक्ट वाई-फाई की सुविधा भी मिलती है।
ओला के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रघुवेश के अनुसार, लक्स केटेगरी को उन लोगों के लिए बनाया गया है जो लोग अपनी राइड को खास बना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।