Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लावा ने लॉन्च किए A50 और A55 बजट स्मार्टफोन्स, कीमत 3999 रुपये से शुरु

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 06:30 PM (IST)

    लावा ने दो किफायती स्मार्टफोन्स ए50 और ए55 लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन्स में 3जी कनेक्टिविटी नहीं है

    लावा ने लॉन्च किए A50 और A55 बजट स्मार्टफोन्स, कीमत 3999 रुपये से शुरु

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने भारत में दो बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लावा ए50 की कीमत 3,999 रुपये है और लावा ए55 हैंडसेट 4,399 रुपये है। आपको बता दें कि यह दोनों ही फोन्स 3जी नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करते है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। ये दोनों फोन ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध होंगे। इन दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लावा ए55 और ए50 के फीचर्स:

    लावा ए50 और ए55 में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480x800 होगा। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। ए55 में 1जीबी रैम दी गई है, जबकि ए50 में 512एमबी रैम दी गई है। इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों ही डुअल-सिम स्मार्टफोन हैं। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं।

    फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन्स में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट वीजीए कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे में फ्लैश दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 1550 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 2जी कनेक्टिविटी में 9 घंटे तक का टॉक टाइम देगी।

    कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 2.1, ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों फोन्स का डिजाइन लगभग एक जैसा है।