Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नैपड्रैगन 835 और 6 जीबी रैम से लैस हो सकता है HTC U11 Plus

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Sep 2017 06:00 PM (IST)

    इस खबर में हम आपको दो ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जिसमें से एक फोन लॉन्च हो चुका है और एक आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा

    स्नैपड्रैगन 835 और 6 जीबी रैम से लैस हो सकता है HTC U11 Plus

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने आधिकारिक तौर पर Maimang 6 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसे ऑबसीडियन ब्लैक, स्ट्रीमर गोल्ड और ऑरोरा ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 2399 चीनी युआन यानी करीब 23,500 रुपये है। इसे फिलहाल चीन में पेश किया गया है। बाकी के मार्किट्स में इसे कब से उपलब्ध कराया जाएगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। वहीं, HTC कंपनी की बात करें तो यह जल्द ही U11 Plus स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह फोन बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei Maimang 6 के फीचर्स:

    इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160 x 1080 है। यह फोन किरीन 689 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी और 2 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 एमपी और 2 एमपी का ड्यूल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है जिसपर EMUI 5.1 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    HTC U11 Plus:

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 5.99 इंच का क्वाड-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2880 होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम के साथ आने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल क फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। स्टोरेज के आधार पर इसे 64 और 128 जीबी वैरिएंट के साथ लॉन्च की जाने की संभावना है। यह फोन क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगा।

    यह भी पढ़ें:

    एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डाटा ट्रांसफर हुआ आसान, यह पैन ड्राइव आएगी काम

    ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ वीवो एक्स20 और एक्स20 प्लस, जानें कीमत

    मोटोरोला और आईटेल ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, कीमत 6990 रुपये से शुरू

     

    comedy show banner
    comedy show banner