एलजी जी2 पर किटकैट अपडेट शुरू
एलजी ने जी2 स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड के नए वर्जन किटकैट का अपडेट शुरू कर दिया है। एलजी के मुताबिक अपडेट ओवर-द-एयर और पीसी सूट ऐप्लीकेशन के जरिए की जा रही है। मैन्युअली अपडेट के लिए एलजी जी2 स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर 'अबाउट फोन' और 'सॉफ्टवेयर अपडेट' को चेक करना होगा।

नई दिल्ली। एलजी ने जी2 स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड के नए वर्जन किटकैट का अपडेट शुरू कर दिया है।
एलजी के मुताबिक अपडेट ओवर-द-एयर और पीसी सूट ऐप्लीकेशन के जरिए की जा रही है। मैन्युअली अपडेट के लिए एलजी जी2 स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर 'अबाउट फोन' और 'सॉफ्टवेयर अपडेट' को चेक करना होगा।
किटकैट का आकार 535 एमबी का है और इसके बाद स्मार्टफोन में किटकैट आधारित बदलाव होंगे। इनमें रिस्टाइल्ड स्टेटस और नेविगेशन बार, क्लाउड प्रिंटिंग सपोर्ट, मजबूत सिक्योरिटी, बेहतर बैटरी यूज आदि शामिल होंगे।
पढ़ें: एल जी का नया स्मार्टफोन
सैमसंग किटकैट अपडेट का यह काम चरणबद्ध रूप से कर रही है। अत: हर ग्राहक के स्मार्टफोन में यह तुरंत हो, यह जरूरी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।