Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000 रुपये से कम कीमत में कार्बन और आईटेल ने लॉन्च किए सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Nov 2017 12:00 PM (IST)

    भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। दोनों ही फोन्स की खासियत इनका फ्रंट कैमरा है

    6000 रुपये से कम कीमत में कार्बन और आईटेल ने लॉन्च किए सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने अपना नया सेल्फी सेंट्रिक हैंडसेट लॉन्च किया है। Karbonn K9 Smart Selfie की कीमत 4,890 रुपये है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर वैरिएंट में मैट फिनिश के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, भारत की ही फोन निर्माता कंपनी आइटेल ने S21 स्मार्टफोन पेश किया है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। इस फोन में दो फ्रंट कैमरा दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karbonn K9 Smart Selfie के फीचर्स:

    इसमें 2.5डी सुपर टफ डिस्प्ले के साथ 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस 4जी VoLTE को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो नाइट शॉट मोड और ब्यूटी मोड से लैस है। वहीं, एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

    बैटरी और कनेक्टिविटी:

    यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 180 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे (2जी पर) तक का टॉक टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    itel S21 के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच का FWVGA आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

    कैमरा और बैटरी:

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 120 डिग्री के पैनोरामिक फील्ड व्यू फीचर से लैस है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है जो ऑटोफोक्स, फेस डिटेक्शन और बोकेह मोड जैसे फीचर्स से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    4100 एमएएच बैटरी के साथ नोकिया ने लॉन्च किया यह स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

    16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ फिलिप्स ने पेश किया नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

    एयरटेल ने लॉन्च किया अपना तीसरा सस्ता 4जी स्मार्टफोन, इस फोन से है मुकाबला