Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लांच हुआ सबसे सस्ता एंड्रायड स्मार्टफोन 'जीवी जेएसपी 20'

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Sep 2014 01:00 PM (IST)

    भारतीय हैंडसेट निर्माता जीवी ने सबसे सस्ता एंड्रायड स्मार्टफोन 'जीवी जेएसपी 20' लांच किया है। जो भारत में सबसे सस्ता एंड्रायड स्मार्टफोन है। 3.5 इंच का यह हैंडसेट अपने क्लास का सबसे पतला डिवाइस है। संभवत: दुनिया में उपलब्ध सभी एंड्रायड स्मार्टफोन से सबसे सस्ता स्मार्टफोन यही है। 1,999 रुपये यानि मात्र 33 डॉलर म

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारतीय हैंडसेट निर्माता जीवी ने सबसे सस्ता एंड्रायड स्मार्टफोन 'जीवी जेएसपी 20' लांच किया है। जो भारत में सबसे सस्ता एंड्रायड स्मार्टफोन है। 3.5 इंच का यह हैंडसेट अपने क्लास का सबसे पतला डिवाइस है। संभवत: दुनिया में उपलब्ध सभी एंड्रायड स्मार्टफोन से सबसे सस्ता स्मार्टफोन यही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1,999 रुपये यानि मात्र 33 डॉलर में मिलने वाला यह फोन 320 गुणा 480 रेज्योलूशन के साथ कैपसिटीव टचस्क्रीन वाला है। पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 2.3.5 (जिंजरब्रेड) मॉडल पर आधारित इस फोन में 1 जीएचजेड प्रोसेसर, 128 एमबी रैम, 256 एमबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है साथ ही इसमें 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट है। यह फोन एलइडी फ्लैश के साथ 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1350 एमएएच बैटरी के साथ आया है।

    कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ और ब्लूटूथ तो है ही साथ में जीएसएम व जीएसएम डुअल सिम का सपोर्ट भी है। 3 जी तो नहीं लेकिन एज और जीपीआरएस उपलब्ध है। इसमें भारतीय यूजर्स को देखते हुए इंग्लिश, हिंदी, तमिल, उर्दू और तेलुगू भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।

    यह फोन वन ग्लास सॉल्यूशन डिस्प्ले पैनेल का उपयोग करता है जो पैनेल की मोटाई कम करने में मदद करता है।

    इस स्मार्टफोन को 25 सितंबर को लांच करने के लिए जीवी ने अमेजन.इन से पार्टनरशिप किया है। प्री-आर्डर और बुकिंग आज लांचिंग की घोषणा के बाद शुरू हो रही है। साथ ही 499 रुपये का फ्लिप कवर मुफ्त में उन कस्टमर्स को दिया जा रहा है जो अभी रजिस्टर करा रहे ।

    पढ़ें: सावधान! आपकी प्राइवेसी में सेंध लगा रहा फेसबुक मैसेंजर एप

    पढ़ें: कार्बन जल्द लाएगा बजट स्मार्टफोन टाइटेनियम एस10