Intex ने लांच किया Aqua 3G Neo, कीमत 3,690 रुपये
भारतीय हैंडसेट निर्माता Intex ने अपने Aqua सीरीज में स्मार्टफोन के रेंज को बढ़ाते हुए Aqua 3G Neo लांच किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी के वेबसाइट पर 3,690 रुपये कीमत के साथ लिस्ट की गयी है।
भारतीय हैंडसेट निर्माता Intex ने अपने Aqua सीरीज में स्मार्टफोन के रेंज को बढ़ाते हुए Aqua 3G Neo लांच किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी के वेबसाइट पर 3,690 रुपये कीमत के साथ लिस्ट की गयी है।
Intex Aqua 3G Neo डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो 4 इंच (800x480p) WVGA डिस्प्ले के साथ आयी है और यह एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।
इसमें 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 512MB का रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज है। अतिरिक्त स्टोरेज के लिए यूजर्स 32GB का माइक्रोएसडी कार्ड इंस्टॉल कर सकते हैं।
Intex Aqua 3G Neo स्मार्टफोन में 2MP का रियर व 0.3MP का फ्रंट कैमरा है। यह 1,500mAh की बैटरी से लैस है जो 8 घंटे का टॉकटाइम और 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें 3G, GPRS/EDGE, Wi-Fi, Bluetooth और GPS है। यह फोन चार रंगों- सफेद, काले, शैंपेन और नीले में उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।