Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरे के साथ आया Intex Cloud Pace

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2015 02:33 PM (IST)

    Intex ने 6,999 रुपये की कीमत पर ‘Cloud Pace’ स्‍मार्टफोन उतारा है जो इ-कॉमर्स वेबसाइट ShopClues पर उपलब्‍ध है।

    Intex ने 6,999 रुपये की कीमत पर ‘Cloud Pace’ स्मार्टफोन उतारा है जो इ-कॉमर्स वेबसाइट ShopClues पर उपलब्ध है।

    Intex Cloud Pace के साथ 16GB की मेमोरी कार्ड, 2800mah का पावरबैंक, auxiliary cable के साथ सेल्फी स्टीक, स्क्रीन गार्ड, फ्लिप कवर और एक्सीडेंटल इंस्योरेंश ऑफर किया जा रहा है। साथ ही एयरटेल की ओर से तीन माह के लिए 1.5GB (500MB प्रति माह) 2G/ 3G का डाटा फ्री में ऑफर किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुअल सिम Intex Cloud Pace एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है और इसमें 4.5 इंच (540x960 पिक्सल) qHD IPS डिस्प्ले है। नया Intex स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर व 2GB के रैम के साथ आया है।

    8 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आने वाले इस डिवाइस में 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें 3G (HSPA+), Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, Micro-USB 2.0, GPS/ A-GPS, और 3.5mm audio jack दिया गया है।

    1700mAh की बैटरी से लैस यह डिवाइस 180 घंटे का स्टैंडबाय और 5 घंटे का टॉकटाइम देता है। इसमें एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सीमिटी सेंसर लगा है।