Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Intex ने उतारा 4जी बजट स्मार्टफोन Intex Cloud Flash, कीमत 9,999 रुपये

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2015 06:56 PM (IST)

    Intex ने क्लाउड सीरीज में अपने यूजर्स के लिए एक बजट 4जी Intex Cloud Flash स्मार्टफोन लांच कर दिया है। यह फोन इ-कॉमर्स वेबसाइट गैजेट्स 360 पर 9,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा

    Intex ने क्लाउड सीरीज में अपने यूजर्स के लिए एक बजट 4जी Intex Cloud Flash स्मार्टफोन लांच कर दिया है। यह फोन इ-कॉमर्स वेबसाइट गैजेट्स 360 पर 9,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा।

    Intex Cloud Flash डुअल सिम है, इसकी स्क्रीन 5 इंच (720x1280 पिक्सल) है, इसके फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन उपलब्ध है। इस डिवाइस में 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टोकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम के साथ मौजूद है। इस फोन की खासियत 4जी कनेक्टिविटी है। यह ब्लैक, व्हाइट और शैंपेन कलर्स के वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है,जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में रियर कैमरा 13 एमपी और फ्रंट कैमरा 5 एमपी है।
    कनेक्टिविटी के लिए 4जी के अलावा 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ विकल्प उपलब्ध है।

    इस डिवाइस का वजन 123.5 ग्राम और माप 145x71.5x6.5मिमी है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 2300 है, जो 6 घंटे का टॉकटाइम और 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम डिलीवर करती है।