Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन एक्सक्लूसिव इंटेक्स FitRist Cardio हार्ट रेट मॉनिटर के साथ 1499 रुपये में हुआ लॉन्च

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Apr 2017 12:01 PM (IST)

    फिटरिस्ट कार्डियो को हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर के साथ लॉन्च किया गया है

    अमेजन एक्सक्लूसिव इंटेक्स FitRist Cardio हार्ट रेट मॉनिटर के साथ 1499 रुपये में हुआ लॉन्च

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इंटेक्स ने अपने फिटरिस्ट फिटनेस बैंड में एक और सीरिज को जोड़ते हुए नए एक्टिविटी ट्रैकर फिटरिस्ट कार्डियो नाम से बंद को लॉन्च किया है। यह बैंड पुराने फिटरिस्ट का अपडेटेड वर्जन है। इसका नया वर्जन हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने फिटनेस लवर्स को ध्यान में रख कर इस बैंड को पेश किया है। इसे सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर सेल के लिए आज से उपलब्ध करा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हाईटैक स्मार्ट बैंड वर्जन की सबसे बड़ी खासियत इसका हार्ट-रेट सेंसर है। इसके अलावा इसमें और भी कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं। इसमें मौजदू हार्ट मॉनिटर यूजर्स के दिल और दिल की धड़कन को ट्रैक करता है, जिससे यूजर अपने फिटनेस पर और भी ध्यान दे सके और बेहतर बना सके।

    फीचर्स:

    इंटेक्स फिटरिस्ट कार्डियो के फीचर कि बात करें तो, इसमें 2.18cms की OLED डिस्प्ले, जिसका रेजोल्यूशन 96 x 32 पिक्सेल दी गई है। यह फिटनस बैंड एंड्रायड 4.4 पर आधारित है। यह ब्लूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी और ओटीए सपोर्ट के साथ मौजूद है। इसके साथ ही इसमें 32k Ram और 256k Rom दी गई है। इसका वजन 26gms है। इंटेक्स फिटरिस्ट कार्डियो में 80mAh की पॉलिमर बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 7 दिन तक चलेगी। साथ ही यह फिटनस बैंड वॉटर रेसिस्टेंट हैं। कार्डियो बैंड ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

    सिर्फ इतना ही नहीं फिटनेस बैंड यूजर को विभिन्न सूचनाएं भी प्रदान कर सकता है। यदि कोई नोटिफिकेशन आती है तो डिस्प्ले पर इसका अलर्ट आ जाएगा। बैंड को एंड्रायड डिवाइस से कनेक्ट करने पर कॉलर आईडी के साथ इनकमिंग कॉल भी दिखाता है। जबकि फोन को अगर आईफोन के साथ कनेक्ट करने पर यह बैंड सिर्फ कॉल आइकॉन को दिखायेगा, यदि कॉनटेक्ट नंबर फोन पर सेव किया गया है अगर सेव नहीं है तो यह सिर्फ फोन नंबर दिखाएगा।। मैसेज अलर्ट के साथ ही यूजर्स को इनकमिंग कॉल अलर्ट भी मिल जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    Vivo V5s सेल्फी सेंट्रिक 20 MP कैमरे के साथ भारत में आज होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

    हुआवे Honor 8 Pro के फीचर्स हुए लीक, डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है खासियत

    टेक न्यूज Weekly Wrap up, नए लॉन्च से दिलचस्प फीचर्स तक यह है भारत में हुई 5 बड़ी खबरें