Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटेक्स एक्वा क्लासिक 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 4790 रुपये

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 08:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक्वा सीरीज का एक और हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम एक्वा क्लासिक 2 है

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक्वा सीरीज का एक और हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम एक्वा क्लासिक 2 है। ये फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 4790 रुपये में उपलब्ध है। यह फोन इंटेक्स एक्वा क्लासिक स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है। एक्वा क्लासिक 2 की टैगलाइन Witness the Magic of Dual Flash है। इसका मतलब यह फोन कम लाइट में भी बहुत ही अच्छी पिक्चर ले सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्वा क्लासिक 2 के फीचर्स:

    फोन में 5 इंच का टीएफटी डिस्पले दिया गया है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 196 PPI है। ये फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। यही नहीं, इसका रियर कैमरा 720 पिक्सल तक के वीडियो को 25 फ्रेम प्रति सेकंड पर रिकॉर्ड कर सकता है। वहीं, फ्रंट कैमरा से भी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

    बैटरी की बात की जाए तो इसमें 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो 6 घंटे का टॉक टाइम और 200 घंटे के स्टैंडबाय टाइम भी दे सकती है। इस फोन में G-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन इमरजेंसी रेस्क्यू स्मार्ट गेस्चर सपोर्ट करता है। आपको बता दें कि इसकी कीमत के हिसाब से यह माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क 3, Yu यूनिक प्लस, LYF फ्लेम 7S, LYF फ्लेम F8 और इनफोकस M370 स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner