Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Intex Aqua Amaze+ 4G VoLTE बजट स्मार्टफोन लॉन्च, मात्र 6,290 रुपये है कीमत

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 11:36 AM (IST)

    इंटेक्स ने Aqua Amaze+ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6,290 रुपये है

    Intex Aqua Amaze+ 4G VoLTE बजट स्मार्टफोन लॉन्च, मात्र 6,290 रुपये है कीमत

    नई दिल्ली। बजट स्मार्टफोन की मार्किट को बढ़ाते हुए इंटेक्स ने एक्वा सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Aqua Amaze+ की कीमत 6,290 रुपये है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर वेरिएंट में इंटेक्स रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन में कंपनी की Value Added Services प्री-लोडेड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Intex Aqua Amaze+ के फीचर्स:

    इस फोन में 4.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस होगी। इसमें 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का ऑटोफोक्स रियर कैमरा और 5 एमपी का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 18 घंटे तक का टॉकटाइम और 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4जी VoLTE, ब्लूटूथ और वाइ-फाइ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह फोन भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रिलायंस डिजिटल लाइफ विंड 7एस और माइक्रोमैक्स वीडियो 4 को कड़ी टक्कर देगा। आपको बता दें कि लाइफ विंड 7एस की कीमत 5,699 रुपये है, तो वहीं, वीडियो 4 की कीमत 6,249 रुपये है।