Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्वाइप एलीट पावर 4जी VoLTE स्मार्टफोन लॉन्च, 4000 mAh बैटरी है खासियत

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jan 2017 11:47 AM (IST)

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्वाइप ने भारत में नया स्मार्टफोन एलीट पावर लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत इसकी बड़ी बैटरी है|

    स्वाइप एलीट पावर 4जी VoLTE स्मार्टफोन लॉन्च, 4000 mAh बैटरी है खासियत

    नई दिल्ली| स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्वाइप ने भारत में नया स्मार्टफोन एलीट पावर लॉन्च किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट स्वाइप एलीट पावर हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। इसकी बिक्री मंगलवार से शुरू होगी। अफसोस की बात यह है कि हैंडसेट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। अगर आप इस हैंडसेट को खरीदने के इच्छुक हैं तो फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री के नोटिफिकेशन के लिए साइनअप कर सकते हैं।
    स्वाइप एलीट पावर की स्पेसिफिकेशन्स
    इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत इसकी बड़ी बैटरी है| स्वाइप एलीट पावर में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है| ऑनलाइन लिस्टिंग से पता चला है कि यह फुल मेटल बॉडी वाला 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन है। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।
    इसमें 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और जरुरत पड़ने पर आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। ऑनलाइन लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि स्वाइप एलीट पावर हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा।
    कैमरा
    स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है| इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। एलीट पावर में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसका डाइमेंशन 156.5x77x8.8 मिलीमीटर है और यह स्पेस ग्रे कलर में मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें