Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 एमपी माइक्रोमैक्स Selfie 3 और इंटेक्स Aqua Lions 2 बाजार में, जानें कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Sep 2017 10:23 PM (IST)

    इंटेक्स और माइक्रोमैक्स ने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 4,599 रुपये से शुरू है

    16 एमपी माइक्रोमैक्स Selfie 3 और इंटेक्स Aqua Lions 2 बाजार में, जानें कीमत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक नया बजट हैंडसेट Aqua Lions 2 पेश किया है। इसकी कीमत 4,599 रुपये है। इसे शैंपेन और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि यह फोन जुलाई में पेश किए गए Aqua Lions 3 का डाउनग्रेड वैरिएंट हैं। वहीं, एक और घरेलू फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने भी Selfie 3 (E460) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे सभी ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Intex Aqua Lions 2 के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480x854 है। यह फोन क्वाड-कोर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें कई प्री-लोडेड फीचर्स दिए गए हैं जैसे टैप एंड बाय फॉर शॉपिंग, कॉन्टैक्ट और फाइल शेयरिंग के लिए जेंडर और अमेजन प्राइम वीडियो।

    Micromax Selfie 3 (E460) के फीचर्स:

    इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज 64 बिट स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी एक दिन तक चलने का दावा किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5एमएम ऑडियो जैक और माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डाटा ट्रांसफर हुआ आसान, यह पैन ड्राइव आएगी काम

    ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ वीवो एक्स20 और एक्स20 प्लस, जानें कीमत

    मोटोरोला और आईटेल ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, कीमत 6990 रुपये से शुरू


     

    comedy show banner
    comedy show banner