Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5इंच डिस्‍प्‍ले के साथ आया आईबॉल एंडी 5एम एग्‍जोटिक स्मार्टफोन

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 13 Apr 2015 03:45 PM (IST)

    जब ज़माना बजट स्मार्टफोन्स का हो तो भला आईबॉल कैसे पीछे रह सकता है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए आईबॉल ने एंडी 5एम एग्ज़ोटिक बजट स्मार्टफोन भारत में मात्र 8,199 रुपये में लांच किया है। इससे पहले आइबॉल स्‍मार्टफोन आनलाइन रिटेलर द्वारा फरवरी में 8,950 रुपये में उपलब्‍ध थे।

    Hero Image

    नई दिल्ली। जब ज़माना बजट स्मार्टफोन्स का हो तो भला आईबॉल कैसे पीछे रह सकता है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए आईबॉल ने एंडी 5एम एग्ज़ोटिक बजट स्मार्टफोन भारत में मात्र 8,199 रुपये में लांच किया है। इससे पहले आइबॉल स्मार्टफोन आनलाइन रिटेलर द्वारा फरवरी में 8,950 रुपये में उपलब्ध थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईबॉल के डायरेक्टर संदीप पारसरामपुरिया ने एंडी 5एम एग्जोटिक स्मार्टफोन को लांच करते हुए कहा कि ‘हमें एंडी 5एम एग्जोटिक 2जीबी को लांच करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आजकल यूजर्स 2 जीबी रैम, अच्छे डिस्प्ले और आकर्षक डिजाइन के साथ स्मार्टफोन चाहते हैं और हमारा आईबॉल एंडी 5एम एग्जोटिक उनकी इस इच्छा पर खरा उतरता है।

    इसकी सबसे बड़ी खासियत, इसका 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज का इतनी कम कीमत पर मिलना है। कंपनी के अनुसार ये डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलता है और इसे 5.0 लॉलीपॉप पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसका 5 इंच क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले 220 पीपीआई पिक्सल डेन्सिटी ऑफर करता है।


    इस स्मार्टफोन में क्वाड कोर 1.3 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स-ए7 प्रोसेसर और 2जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा बीएसआई सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ और 3.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज कैपेसिटी को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।


    अगर आईबॉल एंडी 5एम एग्जोटिक के कनेक्टिविटी विकल्पों को देखा जाए तो इसमें 3जी, हॉट स्पॉट फंक्शनलिटी के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एफएम रेडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ उपलब्ध है। हैंडसेट में 2000एमएएच बैटरी मिलती है। ये स्मार्टफोन प्रोटेक्टिव कवर के साथ बना हुआ है।


    पढ़ें: मात्र 3000 रुपये में लेनोवो लाएगा स्मार्टफोन ‘ए1900’