मात्र 3000 रुपये में लेनोवो लाएगा स्मार्टफोन ‘ए1900’
स्मार्टफोन निर्माता लेनोवो कम कीमत पर एंड्रायड किटकैट से लैस फोन लांच करने की तैयारी में है।

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता लेनोवो कम कीमत पर एंड्रायड किटकैट से लैस फोन लांच करने की तैयारी में है।
3000 रुपये के करीब की कीमत वाला 3जी स्मार्टफोन को ऑनलाइन देखा गया और यह चीन में अलीबाबा सप्लायर द्वारा लिस्ट भी कर दिया गया है। लेनोवो ने अभी तक डिवाइस के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।
सूत्रों के अनुसार रिटेलर लिस्टिंग की मानें तो लेनोवो ए1900 डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ओएस से लैस है। यह 480 गुणा 800 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 4 इंच के डब्ल्यूवीजीए आइपीएस डिस्प्ले वाला डिवाइस है। इसमें एलइडी फ्लैश के बिना 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और कोई फ्रंट कैमरा नहीं है।
फोन में 1.2 जीएचजेड क्वाड-कोर कार्टेक्स-ए7 एससी7730 प्रोसेसर व माली-400 जीपीयू के साथ 512 एमबी का रैम और 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा यह माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है।
उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर इसमें कनेक्टीविटी के लिए 3जी, जीपीआरएस/एज, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ है। 117 ग्राम के वजन व 121गुणा62गुणा9.5 मिमी के माप वाले हैंडसेट में 1500 एमएएच की बैटरी है।
पढ़ें: सैमसंग ला रहा एंड्रायड 5.1 के साथ गैलेक्सी जे5 और जे7

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।