Huawei Y7 स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इसे ग्रे, प्रेस्टीज और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने वाई सीरीज के तहत नया हैंडसेट Y7 लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इसे ग्रे, प्रेस्टीज और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
हुवावे Y7 के फीचर्स:
इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 4जी सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर, पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है जिसपर ईएमयूआई 5.1 स्किन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 एलई, जीपीएस/ग्लोनास, ए-जीपीएसऔर यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इससे पहले कंपनी ने Y3 स्मार्टफोन पेश किया है। इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 854 x 480 है। प्रोसेसर के आधार पर इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम प्रोसेसर और दूसरा वेरिएंट 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 1 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।