Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Itel Wish A41 प्लस स्मार्टफोन 4G VoLTE के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 6590 रुपये

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 10:30 AM (IST)

    आइटेल विश A41+ फोन में ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है

    Itel Wish A41 प्लस स्मार्टफोन 4G VoLTE के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 6590 रुपये

    नई दिल्ली(जेएनएन)। मोबाइल निर्माता कंपनी आइटेल ने मंगलवार को भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन आइटेल विश A41+ को लॉन्च कर दिया है। आइटेल का यह नया स्मार्टफोन आइटेल विश A41 का अपग्रेड वर्जन है, जो कि भारत में मार्च में पेश किया गया था। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को 6,590 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है। स्मार्टफोन को 2 कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है- शैंपेन व मोका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन के स्पेसिफिकेशन:

    अब लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन आइटेल विश A41+ के फीचर्स पर नजर डालें तो, ड्यूल सिम सपोर्ट यह स्मार्टफोन 5 इंच FWVGA डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480x854 पिक्सल है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले की डेंसिटी 196ppi रखी गई है। आइटेल विश A41+ स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ंज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 GB रैम दिया गया है।

    अब आते हैं स्मार्टफोन के कैमरे पर, आइटेल विश A41+ में ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसके साथ ही फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, जो कि LED फ्लैश के साथ दिया गया है। स्मार्टफोन में 16 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, GPS/A-GPS और OTC के साथ माइक्रो-USB जैसे फीचर मौजूद हैं। इसके अलावा फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल है। पॉवर बैकअप के लिए फोन में 2400 बैटरी दी गई है। फोन का डाइमेंशन 146x73.6x9.3 मिलीमीटर है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर एक ' SmartKey' शामिल किया गया है जिससे तस्वीरें खीचनें और कॉल करने में मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़ें:

    HTC U11 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 12 एमपी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    Xiaomi Redmi 4 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा से है लैस

    Huawei Y3 2017 स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर और कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    comedy show banner
    comedy show banner