Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    4 जीबी रैम और 12 एमपी डुअल रियर कैमरा के साथ हुआवे हॉनर 8 प्रीमियम स्मार्टफोन लांच

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2016 03:47 PM (IST)

    Huawei ने अपना एक और स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी का प्रीमियम Honor 8 स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में लांच किया गया है

    Huawei ने अपना एक और स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी का प्रीमियम Honor 8 स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में लांच किया गया है।

    1- पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है जिसकी कीमत 1999 चीनी युआन यानि करीब 20000 रुपये है।

    2- तो वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है जिसकी कीमत 2299 चीनी युआन यानि करीब 23000 रुपये है।

    3- इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है जिसकी कीमत 2499 चीनी युआन यानि करीब 25000 रुपये है।

    पढ़े, सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी जे1 ऐस नियो स्मार्टफोन

    पर्ल व्हाइट, सनराइज गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक, सकूरा पिंक और सैफायर ब्लू कलर में उपलब्ध ये फोन अभी चीन में ही लांच किया गया है और चीन से बाहर ये फोन कब तक लांच होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। चीन में इस फोन की बिक्री 19 जुलाई से प्री-ऑर्डर पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 8 के फीचर्स:

    1- 5.2 इंच की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड डिस्पले के साथ ये फोन 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।

    2- Honor 8 ऑक्टा-कोर किरिन 950 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली टी880 एमपी4 जीपीयू जैसे सिस्टम से लैस है।

    3- एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करने वाला ये फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

    4- फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश, लेजर ऑटोफोक्स, अपर्चर एफ/2.2 और 6पी लेंस से लैस 12 एमपी का डुअल रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    पढ़े, 13 एमपी कैमरा के साथ जिओनी ने लांच किया एफ103 प्रो, 11999 रुपये है कीमत

    5- इसके साथ ही ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर से लैस है।

    6- फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    7- बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के साथ वाइ-फाइ ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर दिए गए हैं।