सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी जे1 ऐस नियो स्मार्टफोन
Samsung आए दिन कोई न कोई हैडसेट लांच कर रहा है। कंपनी ने एक और हैंडसेट Galaxy J1 Ace Neo लांच कर दिया है
Samsung आए दिन कोई न कोई हैडसेट लांच कर रहा है। कंपनी ने एक और हैंडसेट Galaxy J1 Ace Neo लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन को दक्षिण अफ्रीकी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध इस फोन की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।
पढ़े, 13 एमपी कैमरा के साथ जिओनी ने लांच किया एफ103 प्रो, 11999 रुपये है कीमत
Samsung Galaxy J1 Ace Neo के फीचर्स:
इस फोन में 4.3 इंच की सुपर एमोलेड डिस्पले दी गई है। ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसके साथ ही Samsung Galaxy J1 Ace Neo 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम से लैस है। इस हैंडसेट में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का ऑटोफोक्स रियर कैमरा और 2 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के अलावा जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ग्लोनास, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। 1900 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी के साथ इसमें अल्ट्रा पावर सेविंग मोड दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।