Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लांच हुआ एचटीसी वन एम9 प्‍लस

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2015 01:18 PM (IST)

    पिछले माह मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में एचटीसी ने अपने नये स्‍मार्टफोन ‘वन एम9प्‍लस’ का अनावरण किया था। भारत में इसे आज लांच किया गया है और यह स्‍मार्टफोन 3 मई से देश में उपलब्‍ध होगा।

    नई दिल्ली। पिछले माह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एचटीसी ने अपने नये स्मार्टफोन ‘वन एम9प्लस’ का अनावरण किया था। भारत में इसे आज लांच किया गया है और यह स्मार्टफोन 3 मई से देश में उपलब्ध होगा। कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए एचटीसी वन इ9 की भी घोषणा की है पर अभी इसके उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचटीसी वन एम9 प्लस में 1440 गुणा 2560 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 5;2 इंच का क्वाड-एचडी डिस्प्ले है जों एंड्रायड 5.0.2 लॉलीपॉप पर चलता है। वन एम9 प्लस का होमबटन फिंगरप्रिंट सेंसर है जो चीन में अलीपे पेमेंट सिस्टम के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट भी करता है।

    एचटीसी वनएम9 प्लस में 2.2 जीएचजेड ऑक्टा–कोर मीडिया टेक एमटी6795टी प्रोसेसर के साथ 3 जीबी का रैम है। इस डिवाइस में 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    वनएम9 प्लस में 20 एमपी का रियर कैमरा और अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें 4जी एलटीइ, वाई-फाई, ब्लूटूथ, इंफ्रारेड, डीएलएनए, एफएम रेडियो और एनएफसी है। वन एम9 प्लस में 2840 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। एचटीसी ने यह स्मार्टफोन तीन रंगों, गनमेटल ग्रे, अंबर गोल्ड और सिल्वर गोल्ड में लांच किया है।

    प्रीमियम स्मार्टफोन है जो डुअल मेटैलिक यूनिबॉडी डिजायन के साथ आया है। इसे ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 810 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस किया गया है। इसमें 4 एमपी अल्ट्रा पिक्सल कैमरा के साथ एचटीसी सेंस 7 यूजर इंटरफेस व एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप है।

    पढ़ें: 5इंच डिस्प्ले के साथ आया आईबॉल एंडी 5एम एग्जोटिक स्मार्टफोन