लांच हुआ एचटीसी वन एम8 डुअल सिम, जल्द आएगा भारत में भी
एचटीसी के जिस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार हो रहा था आखिरकार कंपनी ने उस पर से पर्दा उठा दिया है। एचटीसी का नया डुअल सिम मोबाइल एचटीसी वन एम

नई दिल्ली। एचटीसी के जिस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार हो रहा था आखिरकार कंपनी ने उस पर से पर्दा उठा दिया है। एचटीसी का नया डुअल सिम मोबाइल एचटीसी वन एम8ऑस्ट्रिया, जर्मनी व स्विट्जरलैंड में लांच कर दिया गया है। सूचना के अनुसार कुछ ही हफ्तों में यह डिवाइस बाकी देशों में भी आने वाला है।
इसी साल मई में एचटीसी वन एम8 के सिंगल सिम वर्जन को भारत में 49,900 रुपये की कीमत के साथ लांच किया गया था।
65,100 रुपये की कीमत वाले एचटीसी के इस डिवाइस में 4 अल्ट्रा पिक्सल का रियर कैमरा, अत्याधुनिक कैमरा सेंसर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 2600 एमएएच बैट्री, एंड्रायड 4.2.2 किटकैट, 2.5 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, आदि विशेषताएं हैं।
एचटीसी वन एम8 डुअल सिम 5 इंच की फुल-एचडी स्क्रीन के साथ आया है जो कि दोनों 16 जीबी व 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी के वर्जन में उपलब्ध है।
आप को बता दें कि डिवाइस के 90 फीसद बॉडी को बनाने के लिए मेटल का इस्तेमाल किया गया है यानि कि लुक्स व डिजाइन के मामले में यह डिवाइस मार्केट में सर्वश्रेष्ठ हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।