Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लासी लुक के साथ एचटीसी डिजायर 310

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Jun 2014 12:27 PM (IST)

    स्मार्टफोन जगत की एक और कंपनी एचटीसी के एक के बाद एक लांच हुए स्मार्टफोन, भारतीय बाजार में धूम मचा रहे हैं। इस कंपनी के स्मार्टफोन अपने डिजाइन, लुक्स व विभिन्न विशेषताओं के कारण कुछ ही समय में काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन जगत की एक और कंपनी एचटीसी के एक के बाद एक लांच हुए स्मार्टफोन, भारतीय बाजार में धूम मचा रहे हैं। इस कंपनी के स्मार्टफोन अपने डिजाइन, लुक्स व विभिन्न विशेषताओं के कारण कुछ ही समय में काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं। इन्हीं मॉडलों में से एक है कंपनी की डिजायर सीरीज का क्लासी लुक वाला एचटीसी डिजायर 310, जिसे खासतौर से बजट स्मार्टफोन की कतार में रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है विशेषताएं

    11,700 रु. की कीमत के साथ आया इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगा हर्ट्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, एंड्रायड 4.2.2 जैली बीन ओएस, 4.5 टीएफटी स्क्रीन व एचटीसी सेंस का यूआई 5.1 वर्जन लगाया गया है जो आपको एक बेहतर वीडियो देखने का अनुभव प्रदान करने में सक्षम साबित होगा।

    बैट्री में है ज्यादा चलने की क्षमता

    एचटीसी डिजायर 310 में 2000 एमएएच के पॉवर वाली बैट्री लगाई गई है जो आपको एक बार पूरा चार्ज करने पर कम से कम 8 घंटे तक चलने की सुविधा प्रदान करती है।

    डिजाइन है बढि़या

    एचटीसी डिजायर 310 की बॉडी व लुक्स की बात करें तो कंपनी ने इस पर खासतौर पर काम किया है। डिवाइस को बेहद स्लीक व क्लासी लुक दिया गया है जो ज्यादातर कम दाम वाले स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलता। बेहद आकर्षक लुक वाले इस स्मार्टफोन का वजन केवल 140 ग्राम है। इस डिवाइस पर आप आसानी से इंटरनेट इस्तेमाल कर स्काते हैं व विभिन्न गेम्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं। यह स्मर्टफोन हाथ में पकड़ हुआ बेहद खूबसूरत लगता है व आसानी से आपकी जेब में भी आ सकता है।

    ऑटो फोकस व फ्लैश की कमी

    इसके अलावा डिवाइस में 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्त्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है लेकिन ऑटो फोकस व फ्लैश का ना होना इसकी एक बड़ी कमी है। इसके अलावा इस डिवाइस में लगा वीजीए कैमरा आपको सेल्फी लेने के लिए अच्छा अनुभव दे सकता है लेकिन यदि आप वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं तो इसकी कार्यक्षमता सामान्य से कम आंकी गई है।

    कुछ और भी हैं कमियां

    फ्लैश की कमी के अलावा डिवाइस में एक और दिक्कत देखी गई है। यदि आप अपने मोबाइल में अधिक से अधिक एप्स व फाइल चलाते हैं तो यहां आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि मल्टीटास्किंग में यह डिवाइस कुछ पीछे है। अभी तक यह डिवाइस मार्केट में काफी अच्छे से चल रहा है लेकिन फिर भी अपने प्रतियोगी स्मार्टफोन, मोटो जी व माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो मिनी से कुछ पीछे है।

    पढ़ें: गुलाबी रंग में आएगा एचटीसी वन एम 8 स्मार्टफोन

    पढ़ें: क्या है खास एचटीसी डिजायर 816 में