Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4जी कनेक्टिविटी के साथ आया 'डिजायर 820' स्मार्टफोन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 05 Sep 2014 12:53 PM (IST)

    एचटीसी ने डिजायर सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन डिजायर 820 लांच किया। यह मिड-रेंज का स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी द्वारा कई आधुनिकतम फीचर्स डाले गए हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। एचटीसी ने डिजायर सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन डिजायर 820 लांच किया। यह मिड-रेंज का स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी द्वारा कई आधुनिकतम फीचर्स डाले गए हैं।

    एचटीसी डिजायर 820 एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमे नैनो सिम डाला जा सकता है। इस स्मार्टफोन में एंड्रायड 4.4 किटकैट, एचटीसी सेंस यूआई, 1.5 गीगा हर्ट्ज 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 615 एसओसी प्रोसेसर व 2जीबी रैम है।

    इसकी 4जी एलटीई कनेक्टिविटी इसे विशेष डिवाइस बनाता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन और भी बेहतरीन विशेषताओं के साथ आया है जैसे कि 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा जिसके साथ आपको एलईडी फ्लैश व बीएसआई सेंसर भी मिलेगा। साथ ही स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 16जीबी का इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन का वजन 155 ग्राम है व इसका डायमेंशन 157.7X78.74X7.74 एमएम हैं। डिजायर 820 में 2600 एमएएच की बैटरी डाली गई है व यह डिवाइस कनेक्टिविटी की सभी जरूरी सुविधाओं से लैस है।

    कंपनी के अनुसार एचटीसी डिजायर 820 स्मार्टफोन अपने यूजर्स को सस्ते दाम पर अच्छे फीचर्स का अनुभव देगा। स्मार्टफोन का प्रोसेसर व अन्य फीचर्स इसे बेहतरीन कार्यक्षमता देने में सफल होंगे।

    पढ़ें: एचटीसी लाया 100 जीबी तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज

    पढ़ें: एचटीसी लाया बजट स्मार्टफोन डिजायर 510