Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने एंड्रायड टीवी प्लेटफार्म की घोषणा की

    By Edited By:
    Updated: Thu, 26 Jun 2014 12:55 PM (IST)

    अपने टीवी प्रोजेक्ट में फेल होने के बाद भी गूगल ने हार नहीं मानी है और फिर से उसने ड्राइंग रूम में अपनी जगह बनाने का प्रयास जारी रखा है। इसी प्रयास को जारी रखते हुए गूगल ने नए एंड्रायड टीवी प्लेटफार्म का अनावरण किया है। यह एंड्रायड टीवी पर काम करेगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। अपने टीवी प्रोजेक्ट में फेल होने के बाद भी गूगल ने हार नहीं मानी है और फिर से उसने ड्राइंग रूम में अपनी जगह बनाने का प्रयास जारी रखा है। इसी प्रयास को जारी रखते हुए गूगल ने नए एंड्रायड टीवी प्लेटफार्म का अनावरण किया है। यह एंड्रायड टीवी पर काम करेगा। इससे यूजर आसानी से नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग एप्स, वीडियो गेम व मूवीज को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें कई डिवाइस हैं जो एंड्रायड टीवी को नियंत्रित कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी अपने पार्टनर के साथ कई सेट टॉप बॉक्स के निर्माण में जुटी है जो एंड्रायड सॉफ्टवेयर पर आधारित है। इस डिवाइस पर यूजर कंटेंट तो देखेंगे ही साथ इसमें गाने सुनेंगे और गेम का भी आनंद अपने टीवी सेट पर लेंगे।

    गूगल ने सैनफ्रांसिस्को में एक कांफ्रेंस आयोजित किया जिसमें टीवी के लिए अपने नए सेट-टॉप बॉक्स और नये एंड्रायड सॉफ्टवेयर का भी प्रदर्शन किया। गूगल का यह प्रोडक्ट अमेजन के फायर टीवी, रोकू व एपल के एपल टीवी की तरह ही है।

    यह सेट टॉप बॉक्स गूगल के नये एंड्रायड टीवी साफ्टवेयर के साथ डिजायन किया गया है जिसमें अन्य कंटेंट के साथ मूवी व गेम्स का आनंद भी लिया जा सकता है।

    शोधकर्ताओं का कहना है कि अमेरिका में 50 फीसद लोगों ने अपने टीवी को इंटरनेट से कनेक्ट कर रखा है।

    अमेजन ने 99 डॉलर में अपने डिवाइस, 'फायर टीवी' को गत अप्रैल माह में लांच किया था। वहीं एपल टीवी सेट टॉप बॉक्स प्रोडक्स वर्ष 2007 में ही लांच हुआ था। जबकि दिसंबर 2012 में गूगल ने अपने सेट टॉप टीवी बॉक्स मेकर मोटोरोला को एरिस ग्रुप के हाथों 2.35 बिलियन डॉलर में बेच दिया था।

    पढ़ें: हेल्थ रिकार्ड रखेगा यह आईग्लास

    पढ़ें: गूगल नाउ अब नए रूप में

    comedy show banner
    comedy show banner