गूगल लाया हिंदी विज्ञापन सेवा
विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अपने अंतर्गत एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है। सूचना के अनुसार कंपनी द्वारा अपने डिस्पले नेटवर्क पर हिंदी में विज्ञापन सेवा शुरू की गई है।
नई दिल्ली। विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अपने अंतर्गत एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है। सूचना के अनुसार कंपनी द्वारा अपने डिस्पले नेटवर्क पर हिंदी में विज्ञापन सेवा शुरू की गई है।
गूगल की इस नई पहल की मदद से विज्ञापनदाता दुनिया भर में 50 करोड़ हिंदी-भाषियों तक पहुंच बना सकेंगे। गूगल का कहना है कि कंपनी ने भारतीय भाषाओं के विकास पर बल देने के अपने प्रयासों के तहत ही यह कदम उठाया है।
गूगल ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ से अधिक लोग हिंदी बोलते हैं। हिंदी भाषा में विज्ञापन को शुरू करने की कोशिश के चलते अब वैश्विक विज्ञापनदाता भारत के कोने-कोने मे बसने वाले आनलाइन उपयोक्ताओं से आसानी से संपर्क साध सकेंगे।
गूगल का कहना है कि हमें अपनी इस नई कोशिश पर गर्व है और हम आशा करते हैं कि इस कदम से हिंदी वेब की वृद्धि को बल मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।