फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आया सस्ता स्मार्टफोन ‘CoolPad Note3’
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी CoolPad ने शुक्रवार को नया डिवाइस Note 3 लांच किया। डिवाइस के बारे में गौर करने वाली बात है कि इसमें अधिक मात्रा में रैम, 4G कनेक्टीविटी के साथ प्रीमियम फीचर्स जैसे फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आया यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी CoolPad ने शुक्रवार को नया डिवाइस Note 3 लांच किया। डिवाइस के बारे में गौर करने वाली बात है कि इसमें अधिक मात्रा में रैम, 4G कनेक्टीविटी के साथ प्रीमियम फीचर्स जैसे फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आया यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।
5.5 इंच के स्क्रीन के साथ आया ‘Coolpad Dazen Note 3’
फोन में 64-बिट 8 कोर प्रोसेसर है, जो काफी तेज स्पीड वाला नहीं है। इसमें 5.5-इंच का HD डिस्प्ले, 16GB का स्टोरेज और microSD कार्ड स्लॉट है जो 64GB के स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन में 3,000mAh की बैटरी लगी है और यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें अन्य स्मार्टफोंस की तरह ढेर सारे सेंसर्स लगे हैं। इसके अलावा इसमें f/2.0 अपर्चर और 5 एलिमेंट लेंस सिस्टम के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन Amazon इंडिया पर 20 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और यह बिक्री फ्लैश सेल के फार्मेट में होगी। यह फोन दोपहर 2 बजे के बाद बिकना शुरू होगा।
कूलपैड डैजन 1: कीमत के अनुसार बढ़िया डिवाइस
8,999 रुपये में आने वाला यह फोन मार्केट में YU Yureka Plus, Lenovo K3 Note से मुकाबला करेगा। यह फोन गत जुलाई माह में चीन में लांच हुआ था पर उस वर्जन में 2GB की क्षमता वाला रैम था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।