Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूलपैड ने लांच किया महज 999 रुपये में वीआर हैडसेट, जानिए क्या है खास

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2016 05:26 PM (IST)

    Coolpad कंपनी ने भारत में अपना पहला VR headset लांच कर दिया है। महज 999 रुपये की कीमत वाला Cool VR 1x अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है

    Coolpad कंपनी ने भारत में अपना पहला VR headset लांच कर दिया है। महज 999 रुपये की कीमत वाला Cool VR 1x अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। कंपनी की मानें तो Cool VR 1x उन सभी स्मार्टफोन्स के साथ काम करने में सक्षम में जिनकी स्क्रीन 4.7 इंच से 5.7 इंच की होगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में gyroscope सेंसर भी होना चाहिए जिससे यूजर्स वर्चुअल रिएलिटी का मजा ले पाएंगे। आपको बता दें कि कंपनी के खुद के स्मार्टफोन्स जैसे Coolpad Note 3, Note 3 Lite, Note 3 Plus और Coolpad Max इस वीआर हैडेसेट के लिए कंपैटिबल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, शाओमी एमआई 5 का ब्लैक कलर वेरिएंट भारत में उपलब्ध

    Cool VR 1x हैडसेट कस्टमाइज्ड लैंस के साथ आता है। कूलपैड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सईड तजुद्दिन ने कहा कि इस गैजेट के माध्यम से एक नई दुनिया को घर बैठे ही देखने का मौका मिलेगा। इस डिवाइस के बाद बहुत ही जल्द हम अपने दूसरे डिवाइसेस को भी लांच करेंगे जैसे पावर बैंक और स्मार्ट वॉच।