Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी एमआई 5 का ब्लैक कलर वेरिएंट भारत में उपलब्ध

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2016 03:30 PM (IST)

    शाओमी इंडिया ने अब ऐलान कर दिया है कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5 के ब्लैक कलर वेरिएंट की बिक्री शुक्रवार यानि आज से भारत में शुरू होगी

    शाओमी ने अपने नए लांच एमआई 5 को मार्केट में तो उतार दिया था, पर इसकी बिक्री की घोषणा होनी बाकी थी| शाओमी इंडिया ने अब ऐलान कर दिया है कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5 के ब्लैक कलर वेरिएंट की बिक्री शुक्रवार यानि आज से भारत में शुरू होगी। यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर सुबह 10 बजे से उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, खुशखबरी! महज 93 रुपये में ये कंपनी दे रही है 10 जीबी इंटरनेट डाटा

    भारत में इस हैंडसेट के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को मार्केट में उतारा गया था जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। ज्ञात हो कि कंपनी पहले इस हैंडसेट को फ्लैश सेल के जरिए बेच रही थी, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से यह ओपन सेल में उपलब्ध है।
    शाओमी ने एक फेसबुक पोस्ट में स्पष्ट किया कि शाओमी एमआई 5 गोल्ड कलर वेरिएंट भी भारत में 'जल्द' उपलब्ध होगा लेकिन इस बारे में जानकारी नहीं दी।


    शाओमी एमआई 5 की स्पेसिफिकेशन्स हम आपको एक बार फिर याद दिल देते हैं| नैनो डुअल सिम सपोर्ट के साथ इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। एड्रेनो 530 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स298 कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। रियर कैमरे में 4एक्सिस ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और सैफायर ग्लास, प्रोटेक्शन लेंस है। स्मार्टफोन 4के वीडियो रिकॉर्डिग को सपोर्ट करता है। फोन में 2 माइक्रोन पिक्सल के साथ 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे में एफ/2.0 अपर्चर है।
    एमआई 5 में 3000 एमएएच की बैटरी है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करता है।