Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BLU R1 प्लस स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 16 MP कैमरा और 4000 mAh बैटरी से है लैस

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Apr 2017 06:19 PM (IST)

    3 GB रैम वेरिएंट जहां अमेजन पर जबकि 2 GB रैम वेरिएंट बेस्टबाय पर खरीदने के लिए उपलब्ध है

    BLU R1 प्लस स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 16 MP कैमरा और 4000 mAh बैटरी से है लैस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लू ने अपना नया स्मार्टफोन R1 प्लस पेश किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 160 डॉलर (करीब 10,000 रुपये) है। जबकि दूसरा वेरिएंट 2 GB रैम व 16 GB स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 140 डॉलर (करीब 9,000 रुपये) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट को अलग-अलग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। 3 GB रैम वेरिएंट जहां अमेजन पर वहीँ 2 GB रैम वेरिएंट बेस्टबाय पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, अभी बेस्टबाय पर 2 GB वेरिएंट आउट ऑफ स्टॉक दिखा रहा है।

    फोन के अन्य फीचर्स:

    ब्लू R1 प्लस के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 5.5 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कर्व्ड गोरिला ग्लास 3 दिया गया है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है।

    फोटोग्राफी के लिए इस फोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो कि LED फ्लैश के साथ आता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। R1 प्लस में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन की बैटरी 30 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। इस फोन का डाइमेंशन 153 x 76.6 x 10.5 मिलीमीटर है। यह फोन 4G LTE सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें:

    जेन एडमायर मेटल बजट स्मार्टफोन लॉन्च, एक साथ दो व्हाट्सएप अकाउंट कर पाएंगे इस्तेमाल

    Huami ने लॉन्च किया Amazfit हेल्थ बैंड, जानें इसकी खासियतें और कीमत

    स्टाइल में हैं पीछे तो Echo look से पूछें, जानें कैसे