बीबीएम पर शेयर कर सकेंगे 16 एमबी की फाइल!
ब्लैकबेरी जल्द ही अपनी पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस बीबीएम का दायरा बढ़ाने की तैयारी में जुटी है। विंडोज फोन पर जल्द बीबीएम उपलब्ध कराने के ऐलान के साथ ही अब कंपनी नोकिया एक्स प्लेटफॉर्म और नोकिया आशा डिवाइसेज पर भी एप को लाने की तैयारी कर रही है।
नई दिल्ली। ब्लैकबेरी जल्द ही अपनी पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस बीबीएम का दायरा बढ़ाने की तैयारी में जुटी है। विंडोज फोन पर जल्द बीबीएम उपलब्ध कराने के ऐलान के साथ ही अब कंपनी नोकिया एक्स प्लेटफॉर्म और नोकिया आशा डिवाइसेज पर भी एप को लाने की तैयारी कर रही है।
अब कंपनी अपने एजेंडे में अपने कस्टमर्स को खुश करने के लिए कुछ नए फीचर्स शामिल करने जा रही है। इसमें सबसे अहम फीचर होगा कि यूजर ग्रुप चैट्स में 16 एमबी की फाइल शेयर कर सकेंगे। अभी यूजर्स को केवल 6 एमबी की फाइल शेयर करने की फैसिलिटी है। कंपनी अपने इस नए फीचर को अगले अपडेट में लाने की तैयारी कर रही है।
जानें इसे भी: ब्लैकबेरी जेड 10
हाल ही में कंपनी ने बीबीएम का अपडेट लॉन्च किया था, जिसमें यूजर लोकेशन शेयरिंग के साथ ड्रॉपबॉक्स से फाइल शेयरिंग और वॉयस नोट्स कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।