Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus ने पेश किया जेनफोन 3 जूम स्मार्टफोन, ड्यूल रियर कैमरा से लैस

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Wed, 10 May 2017 11:52 AM (IST)

    असुस ने अमेरिका में जेनफोन 3 जूम स्मार्टफोन को 3 GB रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है

    Asus ने पेश किया जेनफोन 3 जूम स्मार्टफोन, ड्यूल रियर कैमरा से लैस

    नई दिल्ली(जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असुस ने अपना नया स्मार्टफोन असुस जेनफोन 3 जूम स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अमेरिका में 329 डॉलर (21,300 रुपये) के साथ पेश किया है। अब यह स्मार्टफोन ऑनलाइन रिटेलर और कंपनी की अधिकारिक यूएस साइट पर उपलब्ध है। जबकि इससे पहले खबरों से यही उम्मीद की जा रही थी की कंपनी इस स्मार्टफोन को 399 डॉलर (लगभग 25,800 रुपये) में बाजार में उतारेगी। कंपनी इस स्मार्टफोन को पिछले साल चीन में 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। लेकिन अमेरिका में असुस जेनफोन 3 जूम स्मार्टफोन को 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि असूस ने इसी साल फरवरी में की थी कि कंपनी अपने असूस जेनफोन 3 जूम स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन अपग्रेड करेगी और इसी वजह से देरी के चलते फोन को 2017 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने पिछले महीने यू-टर्न लेते हुए ऐलान किया कि अब अमेरिका में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन अपग्रेड नहीं किए जाएंगे।

    खास है फीचर्स:

    असूस जेनफोन 3 जूम के फीचर्स पर नजर डालें तो, असूस जेनफोन 3 जूम में 5.5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कवर दिया गया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है।

    फोन का सबसे खास फीचर उसका ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जो 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा (सोनी IMX362 सेंसर और अपर्चर f/1.7 के साथ) और दूसरे 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा (2.3X ऑप्टिकल जूम) के साथ आता है। इसके अलावा फोन के प्राइमरी कैमरा सेटअप में 25mm वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है जो सोनी IMX214 सेंसर, अपर्चर f/2.0 और एक स्क्रीन फ्लैश फीचर के साथ दिया गया है।

    कंपनी के मुताबिक यह फोन सबसे 'पतला और हल्का' स्मार्टफोन है। इसके अलावा स्मार्टफोन की दूसरी बड़ी खासियत इसकी बैटरी है जो कि 5000mAh से लैस है। फोन की मोटाई सिर्फ 7.9 मिलीमीटर है जबकि वजन 170 ग्राम है। फोन में 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर हैं। पिछले जेनफोन जूम वेरिएंट की तरह ही जेनफोन 3 जूम भी एक पावर बैंक की तरह काम करेगा।

    यह भी पढ़ें:

    जेन एडमायर एंजॉय स्मार्टफोन मात्र 3777 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

    Intex ने 4999 रुपये में लॉन्च किया Aqua Zenith स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खासियतें

    इंटेक्स aqua A4 स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट के साथ हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 4199 रुपये