Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेन एडमायर जॉय स्मार्टफोन मात्र 3777 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 10 May 2017 10:00 AM (IST)

    ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज से खरीद सकते हैं। यह एक 4जी स्मार्टफोन है जो ब्लू व बलैक कलर में उपलब्ध कराया गया है

    जेन एडमायर जॉय स्मार्टफोन मात्र 3777 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेन मोबाइल ने भारत में अपना नया हैंडसेट एडमायर जॉय लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 3,777 रुपये है। ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज से खरीद सकते हैं। यह एक 4जी स्मार्टफोन है जो ब्लू व बलैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेन एडमायर जॉय के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच एफडबल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 768 एमबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 30 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 7.5 घंटे तक का टॉक टाइम देने में सक्षम है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी के अलावा 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Intex ने 4999 रुपये में लॉन्च किया Aqua Zenith स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खासियतें

    इंटेक्स aqua A4 स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट के साथ हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 4199 रुपये

    Xiaomi रेडमी 4X स्मार्टफोन 4 GB वेरिएंट के साथ हुआ लॉन्च