4जीबी रैम के साथ आया आसुस का जेनफोन2
आसुस ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में जेनफोन2 लांच किया। जेनफोन 2 कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप एंड्रायड फोन है।
नई दिल्ली। आसुस ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में जेनफोन2 लांच किया। जेनफोन 2 कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप एंड्रायड फोन है।
यह फोन इंटेल एटम जेड3580 क्वाड कोर प्रोसेसर, 2.3 जीएचजेड से लैस है। इसमें 4 जीबी का रैम है जो पहली बार किसी स्मार्टफोन में डाला गया है।
हालांकि इंटेल का प्रोसेसर स्मार्टफोंस में नहीं पाया जाता है। आसुस जेनफोन2 के दो वैरिएंट्स बेचेगा। धीमा वर्जन 2जीबी का रैम और इंटेल एटम जेड3560 प्रोसेसर उपयोग करेगा। इसकी कीमत 199 डॉलर के लगभग होगी। इसका मतलब भारत में इसकी कीमत 199 डॉलर से कम होगी। दूसरा वैरिएंट तेज प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी।
जेनफोन2 में फुलएचडी रेजोल्यूशन के साथ 5.5 इंच की स्क्रीन, 3000 एमएएच की बैटरी, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जेनफोन 2 4जी को सपोर्ट करता है।
जेनफोन 2 नये सॉफ्टवेयर इंटरफेस के साथ आएगा।
पढ़ें: एचटीसी लाया क्वाड-कोर प्रोसेसर युक्त ‘डिजायर320’ स्मार्टफोन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।