Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रेडमी 1 एस' से टक्कर लेगा नया 'आर्या जेड 2' स्मार्टफोन!

    By Edited By:
    Updated: Mon, 22 Sep 2014 12:12 PM (IST)

    स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। आपकी सुविधा को देखते हुए कम बजट में आकर्षक फीचर्स के साथ लांच किया गया है नया स्मार्टफोन 'आर्या'। इसे सलोरा का सपोर्ट मिला है, जो कई बड़ी टेलीकॉम और आइ टी ब्रांड्स को सेल्स सर्विस और वारंटी रिपेयर्स के लिए मदद उपलब्ध कराती है। सलोरा ने 'अ

    Hero Image

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। आपकी सुविधा को देखते हुए कम बजट में आकर्षक फीचर्स के साथ लांच किया गया है नया स्मार्टफोन 'आर्या'। इसे सलोरा का सपोर्ट मिला है, जो कई बड़ी टेलीकॉम और आइ टी ब्रांड्स को सेल्स सर्विस और वारंटी रिपेयर्स के लिए मदद उपलब्ध कराती है। सलोरा ने 'आर्या जेड 2' को बाजार में जियाओमी के 'रेड मी 1 एस' स्मार्टफोन के टक्कर में उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 इंच के एचडी आइपीएस स्क्रीन व ओजीएस डिस्प्ले के साथ आने वाले इस हैंडसेट में 1.3 जीएचजेड क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोससर व 1 जीबी का रैम डाला गया है। साथ ही यह एंड्रायड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है व यह डिवाइस अमेजन की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करायी गयी है।

    इससे अच्छी तस्वीरें भी ली जा सकती हैं। इसमें सोनी का बीएसआई सेंसर के साथ 8 एमपी का ऑटो फोकस कैमरा लगाया गया है जो एचडी रिकार्डिग को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें 'स्माइल डिटेक्शन', 'वॉयस एक्टिवेटेड कैमरा ऑपरेशन' और हाई स्पीड में शूटिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स भी डाले गए हैं। इसमें 2 एमपी का फ्रंट कैमरा है जिससे विडियो कॉल तो आसान होगा ही साथ ही यूजर सेल्फी भी ले सकता है। इस डिवाइस का कैमरा रेडमी 1 एस स्मार्टफोन के कैमरा जैसा ही है।

    इसके 4 जीबी इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें एज, जीपीआरएस, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, यूएसबी, 3 जी व ओटीजी कनेक्टीविटी है। इसमें 1800 एमएएच की बैटरी है।

    पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुई मोटो 360 स्मार्ट वाच

    पढ़ें: नोशन इंक लेकर आया सस्ता विंडोज 2 इन वन पीसी 'केन'