Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोशन इंक लेकर आया सस्ता विंडोज 2 इन वन पीसी 'केन'

    By Edited By:
    Updated: Sat, 20 Sep 2014 04:16 PM (IST)

    भारतीय फर्म नोशन इंक ने बेंगलूर के चिप निर्माता कंपनी इंटेल के साथ मिलकर बेहद सस्ता कंप्यूटर 'केन' भारतीय बाजार में उतारा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारतीय फर्म नोशन इंक ने बेंगलूर के चिप निर्माता कंपनी इंटेल के साथ मिलकर बेहद सस्ता कंप्यूटर 'केन' भारतीय बाजार में उतारा है।

    19,990 रुपये की कीमत वाले इस डिवाइस में इंटेल एटम प्रोसेसर जेड3735डी लगाया गया है और यह ग्राहकों के लिए स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 1280 गुणा 800 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 10.1 इंच के आइपीएस एलसीडी डिस्प्ले वाले केन में 2जीबी का डीडीआर3एल रैम है। यह लेटेस्ट विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है व इसमें 32जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें यूएसबी 3.0, डुअल चार्जिग, इंटीग्रेटेड मैग्नेटिक कीबोर्ड व माउस और इसमें एक वर्ष का माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 का सब्सक्रिप्शन प्रीलोडेड है। इसके साथ ही इसकी खरीद पर एयरटेल 500एम बी का डाटा 6 माह के लिए ऑफर कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7900 एमएएच लिथियम-पॉलीमर बैटरी के साथ आने वाला यह डिवाइस 7 घंटे का विडियो प्लेबैक और 10 घंटे तक का इंटरनेट सर्फिंग का दावा करता है। पहला एंड्रायड टैबलेट बनाने का श्रेय भी नोशन को ही हासिल है। हालांकि इसके एडम या एडम 2 ने ज्यादा यूजर्स को आकर्षित नहीं किया था।

    पढ़ें: फेसबुक के बुरे कंटेंट से यूजर का दिमाग होता है प्रभावित

    पढ़ें: सिर्फ 2000 रुपये में आ रहा फ्री लाइफटाइम इंटरनेट के साथ एंड्रायड फोन