Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस पहुंचा माइक्रोमैक्स, लांच किए दो स्मार्टफोन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 24 Jan 2014 12:18 PM (IST)

    भारत की अग्रणी कंपनियों की सूची में आने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने रूस में अपने कदमों को रख विश्वव्यापी लक्ष्य की ओर अग्रसर हो गयी है। माइक्रोमैक्स ने कैनवास और बोल्ट सीरीज को रूस में लांच किया है। वीवीपी ग्रुप का सहयोग ले विदेशी देशों में माइक्रोमैक्स ने अपने पांव जमाने की योजना बनाई है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारत की अग्रणी कंपनियों की सूची में आने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने रूस में अपने कदमों को रख विश्वव्यापी लक्ष्य की ओर अग्रसर हो गयी है। माइक्रोमैक्स ने कैनवास और बोल्ट सीरीज को रूस में लांच किया है। वीवीपी ग्रुप का सहयोग ले विदेशी देशों में माइक्रोमैक्स ने अपने पांव जमाने की योजना बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोमैक्स का आधुनिक गैजेट लैपटैब

    माइक्रोमैक्स की कैनवास हैंडसेट के साथ-साथ बोल्ट स्मार्ट फीचर फोन भी भारत में लोकप्रिय है। साथ ही इन सेटों ने कंपनी को देश के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की सूची में दूसरे नंबर पर लाने में मुख्य भूमिका भी निभाई है।

    माइक्रोमैक्स ने रूस में अपने 14 स्मार्टफोन को लांच करने का लक्ष्य रखा है। यह वहां के अग्रणी स्मार्टफोन के कंपनियों की सूची में आना चाहती है। इस माह कंपनी ने रूस में करीब 60 सर्विस सेंटर को स्थापित करने की योजना बनाई है।

    माइक्रोमैक्स कैनवास ए 94

    कैनवास बीट ए 114आर और कैनवास सोशल ए94 के नाम से कैनवास 2.2 और मैड डिवाइस पहले ही रूस में लांच किया जा चुका है। दोनों गैजेट एंड्रायड जेली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। इसके साथ ही इन दोनों में क्वाडकोर ब्राडकॉम प्रोसेसर है। इसमें क्लियर टचस्क्रीन, डुअल कैमरा, पावरफुल बैटरी और सभी कॉमन कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं।

    इन सब के बाद अब देखना यह है कि माइक्रोमैक्स रूस में कितनी लोकप्रियता पाती है और अपने लक्ष्य में कहां तक पहुंच पाती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner