Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 3 फ्री एंड्रायड एप्स से आपका निजी डाटा रहेगा सुरक्षित

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2016 01:57 PM (IST)

    आज हम 3 ऐसे एंटी वायरस एप्स बता रहे हैं, जो आपकी निजता को पूरी सुरक्षा देंगे और वायरस अटैक से आपके एंड्रायड स्मार्टफोन को बचाएंगे

    Hero Image

    नइ दिल्ली। आपके पास अगर एंड्रायड फोन है और आप अपनी प्राइवेसी मेंटेन करके रखना चाहते हैं, ताकि कोई भी आपकी निजी जानकारी हैक न कर सकें तो आज हम 3 ऐसे एंटी वायरस एप्स बता रहे हैं, जो आपकी निजता को पूरी सुरक्षा देंगे और वायरस अटैक से आपके एंड्रायड स्मार्टफोन को बचाएंगे:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े : ये एप बताएगी किसका दिल आपके लिए धड़क रहा है

    1.एवीजी एंटीवायरस फ्री-सिक्योरिटी स्कैन
    यह एंटीवायरस एप आपके स्मार्टफोन को वायरस, संदिग्ध एप्स और अन्य जासूसी करने वाले बग्स से बचाता है। आप अपने एप्स के अलावा फाइल्स और सेटिंग्स वगैरह की भी जांच कर सकते हैं। इसमें एक ऐसा भी ऑप्शन है, जो आपके फोन की बैटरी को ज्यादा खर्च कर रहे एप्स को बंद कर सकता है। आप गूगल मैप्स के जरिए न सिर्फ अपने डिवाइस की लोकेशन पता कर सकते हैं, बल्कि इसे ब्लॉक भी कर सकते हैं और इन्फर्मेशन को डिलीट भी कर सकते हैं।यह एक फ्री एंटीवायरस एप है।

    2.सीएम सिक्योरिटी एंटीवायरस एप लॉक
    यह एप काफी तेज है। इसे एंड्रायड से जुड़ी जानकारी के बारे में रिपोर्ट पेश करने वाली रीसर्च कंपनी चीता मोबाइल ने बनाया है। यह एप आपकी एंड्रायड डिवाइस को बहुत प्रकार के मैलवेयर से बचाता है। यह एक शानदार सिक्योरिटी विकल्प है।

    पढ़े: दिल्ली सरकार ने लांच किया DVAT BILL एप

    3. अवास्ट मोबाइल सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस
    इस एंटीवायरस एप के द्वारा आप अपने फोन में इंस्टॉल एप्स को स्कैन कर सकते हैं। यह जीपीएस ट्रैकिंग भी कर सकता है और सायरन भी बजा सकता है। इसमें एसएमएस और कॉल फिल्टरिंग लगी है। चोरी होने के मामले में आप इसे लॉक या वाइप भी कर सकते हैं।