Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसके लिए धड़क रहा है आपका दिल, राज खोलेगा यह एप

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2016 01:50 PM (IST)

    अब एक ऐसा एप आ चुका है जो आपको यह बता सकती है कि आपके लिए किसका दिल धड़क रहा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। अब एक ऐसा एप आ चुका है जो आपको यह बता सकती है कि आपके लिए किसका दिल धड़क रहा है। यह डेटिंग एप इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है, जो दिल की धड़कनें पढ़कर आपके लिए पार्टनर चुनता है। वन्स नाम का यह डेटिंग एप पहले दिन भर में आपको एक संभावित मैच बताता था। अब इस एप ने एक कदम आगे बढ़कर दिल की धड़कनों के हिसाब से मैच ढूंढना शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, फेसबुक हैकिंग से बचना है तो अपनाएं ये ट्रिक्स, नहीं चुरा पाएगा कोई आपकी फोटो

    ऐसे पढ़ता है दिल की धड़कन
    तेजी से 6 लाख यूजर्स तक पहुंचने वाले इस एप ने हाल में एक अपडेट जारी किया है। इसके जरिए यह फिटबिट और एंड्रायड वेअर जैसे फिटनस ट्रैकर्स से लिंक हो जाता है। इससे यह यूजर की दिल की धड़कनों को ट्रैक करता रहता है। वन्स एप देखता है कि यूजर जिसकी प्रोफाइल देख रहा है, उसे देखकर दिल के धड़कने की रफ्तार में कोई बदलाव आया या नहीं। रीसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि अगर आप किसी के प्रति आकर्षित होते हैं तो आपकी दिल की धड़कनें बढ़ती हैं। यह एप इसी आधार पर काम करता है।
    वन्स यूके, फ्रांस और स्पेन में आईओएस और एंड्रायड दोनों प्लैटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही यह अमरीका में लांच होने जा रहा है। उम्मीद है उसके बाद यह भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में भी लांच होगा।