Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना अपनी पहचान बताए, बोरिंग लाइफ को ऐसे बनाएं मजेदार

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jan 2016 02:05 PM (IST)

    अक्सर जब हम परेशान होते है या तो किसी से बात करने का मन नहीं होता या फिर किसी नए दोस्त से बात कर मन बहलाने का दिल करता है, तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही चैटिंग एप्स के बारे में जो आपकी बोरियत करेंगे दूर

    Hero Image

    अक्सर जब हम परेशान होते है तो या तो किसी से बात करने का मन नहीं होता या फिर किसी नए दोस्त से बात कर मन बहलाने का दिल करता है। आस-पास में मौजूद लोग हमें हमेशा ही उन परेशान करने वाली बातों का अनजाने ही जिक्र करते रहते हैं। ऐसे में अपना मन हल्का करने के लिए कि ऐसा इंसान चाहिए होता है, जिसे हमारे बारे में कुछ न पता हो। चिंताएं भी दूर हो जाएं और थोड़ी मस्ती भी हो जाए, तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही चैटिंग एप्स के बारे में जो आपको नया दोस्त बनाने में मदद कर सकते हैं। इनके उपयोग से आपकी बोरियत एकदम दूर हो जाएंगी:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.वुट वुट- इस एप से आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स को जो कि वुट वुट पर हों, बिना अपनी पहचान बताएं मेसेज कर सकते हैं। थोड़े ही समय में आपका मैसेज गायब भी हो जाएगा। ऐसे में आप थोड़ी मस्ती कर अपना मूड ठीक कर सकते हैं।

    पढ़े: इनमें से है अगर आपका पासवर्ड , तो तुरंत बदल लीजिए

    2.ट्रुथ- यह एक रोचक चैटिंग एप है। इसके जरिए आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल किसी भी इन्सान से बात कर सकती हैं, वो भी बिना अपनी पहचान बताएं।

    3.PSST- इस चैट एप में न ही कोई चैट हिस्ट्री होती है और न ही कोई चैट आइडी। इस पर आप अपने विचार, सीक्रेट, अपनी ख़ुशी, दुःख या कोई जोक आदि अन्य यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं।

    4.यिक याक- इस एप के द्वारा आप बिना जानें, उन लोगों से जुड़ सकते हैं जो आप ही की तरह सोच-विचार रखते हैं।

    5.व्हिस्पर- एक ऐसी एप है जिस पर आप मेमेस के जरिए कुछ भी शेयर कर सकते हैं।

    6.रूमवाइन- इस एप से आप अपने आस-पास मौजूद अंजान लोगों से जुड़ सकते हैं। आपकी पहचान इसमें छुपी रहती है। इससे आप जान सकते हैं कि आपके आस-पास क्या चल रहा है।

    पढ़े: इन 3 फ्री एंड्रायड एप्स से आपका निजी डाटा रहेगा सुरक्षित

    7.वंडर- इस चैट के जरिए आप अपने ट्विटर के फॉलोअर्स से बात-चीत कर सकते हैं।

    8.अनोमो- इस एप से आप ऐसे लोगों को ढूंढ सकते हैं जो आपके सामान इंटरेस्ट रखने वाला हो। जब आपको कोई ऐसा मिल जाए जिससे आप बात करना चाहते हैं तो उसे आप बाद में रिक्वेस्ट भेज सकते हैं जिसमें आपकी पहचान बता दी जाएगी।