WhatsApp पर होती है किससे सबसे ज्यादा चैट, खुलासा करेगा ये फीचर
पॉपुलर मैसेजिंग एप WhatsApp ने हाल ही में 900 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार किया है और अक्सर यह अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई नया अपडेट लेकर आ ही रहा है। इसी कड़ी में WhatsApp ने एक नया फीचर शुरू किया है, जो यूजर्स को डाटा खपत के
पॉपुलर मैसेजिंग एप WhatsApp ने हाल ही में 900 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार किया है और अक्सर यह अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई नया अपडेट लेकर आ ही रहा है। इसी कड़ी में WhatsApp ने एक नया फीचर शुरू किया है, जो यूजर्स को डाटा खपत के बारे में बताएगा,लेकिन अगर आप थोड़ा और ध्यान देंगे तो पाएंगे कि इस नए फीचर में इसके अलावा भी कुछ खास है। आप अपने दोस्तों के साथ कितने मैसेजेस एक्सचेंज करते है, इस आधार पर यह नया फीचर आपके सभी दोस्तों की सूची बनाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो, यह आपके एक्सचेंज किए गए मैसेजेस के आधार पर आपके दोस्तों को रैंक करेगा है और जिसके साथ आप सबसे ज्यादा चैट करते हैं, उसे ही सबसे जल्दी और टॉप पर दिखाएगा।
आप किसके साथ सबसे ज्यादा व्हाट्सएप चैट करते हैं, इसे जानने के लिए सबसे पहले WhatsApp की Settings > Account > Storage Usage में जाएं।
इस नए फीचर में आप प्रत्येक कॉन्टैक्ट्स पर टैप कर सकते है, ताकि डाटा साइज के साथ-साथ आपने दोस्तों के साथ कितने मैसेजेस और पिक्चर्स एक्सचेंज किए हैं, पता चल सकें।
इस नए फीचर की एक अन्य रोचक बात यह भी है कि इससे यूजर किसी भी कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करके यह भी देखने में समर्थ होता है कि कौनसा चैट ग्रुप या फ्रेंड उसका सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा इस्तेमाल कर रहा है।
तो आप भी मजा लीजिए इस Whatsapp के इस नए फीचर का।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।