Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप का क्रेज, 800 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 20 Apr 2015 12:27 PM (IST)

    सोशल मैसेजिंग एप, व्‍हाट्सएप के लिए यूजर्स का क्रेज बना हुआ है। फिलहाल इस प्‍लेटफार्म पर 800 मिलियन मासिक यूजर्स का आंकड़ा बना हुआ है। इस आंकड़े को व्‍हाट्सएप के सीइओ व सहसंस्‍थापक, जैन काउम ने फेसबुक पर पोस्‍ट किया है।

    नई दिल्ली। सोशल मैसेजिंग एप, व्हाट्सएप के लिए यूजर्स का क्रेज बना हुआ है। फिलहाल इस प्लेटफार्म पर 800 मिलियन मासिक यूजर्स का आंकड़ा बना हुआ है। इस आंकड़े को व्हाट्सएप के सीइओ व सहसंस्थापक, जैन काउम ने फेसबुक पर पोस्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर काउम ने लिखा है, ‘अभी व्हाट्सएप पर 800,000,000 मासिक यूजर्स बने हैं।’

    जनवरी में व्हाट्सएप की तरफ से बताया गया था कि प्रति माह 700 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। इसका मतलब मात्र 4 महीने में इस प्लेटफार्म पर 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा बढ़ गया जो इसके लिए मील का पत्थर साबित हुआ है।

    काउम का फेसबुक पोस्ट में प्रतिमाह एक्टिव यूजर्स को केंद्रित करना, रजिस्टर्ड यूजर्स के मुकाबले प्रतिमाह एक्टिव यूजर्स को महत्वपूर्ण बनाता है।

    इस आंकड़े को देखने के बाद, यह स्प्ष्ट है कि अपने प्रतियोगियों जैसे चीनी एप वीचैट (मार्च के आकड़े के अनुसार 500 मिलियन प्रतिमाह एक्टिव यूजर्स) से व्हाट्सएप आगे है। चीन में वीचैट काफी पॉपुलर है, यहां व्हाट्सएप नहीं है।

    यूजर्स के आंकड़े में वृद्धि का मतलब ये कतई नहीं कि व्हाट्सएप मुनाफे में है। फेसबुक द्वारा उपलब्ध निष्कर्ष के अनुसार, गत वर्ष व्हाट्सएप को 138 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

    हालांकि फेसबुक ने कहा है कि व्हाट्सएप पर एड देने की कोई योजना नहीं है।

    पढ़ें: ब्लैकबेरी का धमाका, सस्ता हुआ 'पासपोर्ट' और 'क्लासिक'