व्हाट्सएप वॉयस कॉल्स का स्क्रीनशॉट लीक!
वर्ष 2014 के फरवरी माह में पॉपुलर मोबाइल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने वॉयस कालिंग फीचर के लांच की घोषणा कर दी थी। हालांकि एंड्रायड एप सर्विस पर अब तक कुछ फीचर्स के अलावा इसका कोई चिन्ह नजर नहीं आया है।
नई दिल्ली। वर्ष 2014 के फरवरी माह में पॉपुलर मोबाइल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने वॉयस कालिंग फीचर के लांच की घोषणा कर दी थी। हालांकि एंड्रायड एप सर्विस पर अब तक कुछ फीचर्स के अलावा इसका कोई चिन्ह नजर नहीं आया है।
लेकिन अब एंड्रायड की वेबसाइट एंड्रायडवर्ल्ड.एनएल ने व्हाट्सएप के निर्माण का स्क्रीनशॉट पब्लिश किया है जिसमें कॉलिंग फीचर्स को दिखाया जा रहा है।
पढ़ें: जल्द ही आएगा व्हाट्सएप का डेस्कटॉप वर्जन
लीक हुए इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्हाट्सएप कंटैक्ट्स को वॉयस कॉल करने, ऑनगोइंग कॉल्स और कॉल लॉग्स के लिए यहां अलग स्क्रीन है।
कंर्वसेशन विंडो के एक शॉट में रिसीव और मिस्ड कॉल आइकन भी दिखेगा।
व्हाट्सएप के सीइओ जैन कोउम के अनुसार, वॉयस कॉलिंग फीचर के आने में देरी तकनीकी बाधाओं की वजह से है।
वॉयस कॉलिंग फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप का सीधा टक्कर वीचैट, वाइबर और लाइन जैसे एप्स से होगा। अगस्त 2014 में 600 मिलियन एक्टिव यूजर्स के साथ व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग एप है।
पढ़ें: फेसबुक की मार्केट को कम कर सकते हैं यह इंस्टेंट मैसेजिंग एप्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।