Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन हैं तो ये खबर आपके लिए है...

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2016 11:30 AM (IST)

    व्हाट्सएप अब एक ऐसा माध्यम बन चुका है जिसका लोग अब दुरूपयोग भी करने लगे हैं

    व्हाट्सएप अब एक ऐसा माध्यम बन चुका है जिसका लोग अब दुरूपयोग भी करने लगे हैं| कई मामलों में ऐसा सामने भी आया है की व्हाट्सएप को लोगो ने अफवाह फैलाने के लिए भी प्रयोग किया है| ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है| सोशल मीडिया पर अपराधों को लेकर अफवाहें फैलाये जाने के खिलाफ जारी मुहिम के तहत पुलिस ने आज व्हाट्सएप के तीन समूहों के एडमिन समेत छह लोगों को नोटिस जारी किये। ऐसा कहा जा रहा है की पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के तीन वॉट्सऐप समूहों में अपराधों को लेकर अफवाहें फैलायी जा रही हैं जिनसे शहर की शांति भंग होने का खतरा है। इस सूचना पर अफवाहें फैलाने वाले तीन लोगों और तीनों समूहों के तीन एडमिन को नोटिस जारी किया गया है। पुलिस की जांच के घेरे में आए तीन व्हाट्सएप समूहों में से एक समूह में दो महिलाओं के बीच के सामान्य विवाद को कातिलाना हमला बताकर फर्जी संदेश वायरल कर दिया गया था। दो अन्य समूहों में भी अपराधों को लेकर अफवाहें फैलायी गयी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, इस तरह मिलेगा हर मंगलवार पिज्जा वो भी बिलकुल मुफ्त, बस करना होगा ये

    इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले संदेश वायरल कर शहर की शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की थी।
    अब व्हाट्सएप पर आपके भी कई ग्रुप होंगे| आप भी बिना देखे-समझे कई मैसेज को आगे फॉरवर्ड कर देते होंगे| व्हाट्सएप के दुरूपयोग की घटनाएं आये दिन सामने आती हैं| व्हाट्सएप यूजर्स को ध्यान रखने की जरुरत है की हर मैसेज को बिना समझे आगे फॉरवर्ड न करें, अन्यथा कल बात आप पर भी आ सकती है|