इस तरह मिलेगा हर मंगलवार पिज्जा वो भी बिलकुल मुफ्त, बस करना होगा ये
इस तरह का प्लान हमने पहले कभी नहीं सुना, यह अपने आप में बेहद अलग है| चलिए इस राज से पर्दा उठा कर हम आपको बता ही देते है की किस तरह आपको हर मंगलवार फ्री में पिज्जा मिल सकता है
इस तरह का प्लान हमने पहले कभी नहीं सुना, यह अपने आप में बेहद अलग है| चलिए इस राज से पर्दा उठा कर हम आपको बता ही देते है की किस तरह आपको हर मंगलवार फ्री में पिज्जा मिल सकता है| टी-मोबाइल कंपनी आपको Dominos का मीडियम दो टॉपिंग वाला पिज्जा, Wendy की फ्रॉस्टी और वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा VUDU से फ्री मूवी रेंटल आपको ऑफर कर रही है| यह सब आपका हो सकता है अगर आप टी-मोबाइल का प्रयोग करें|
पढ़ें, अमेजन को सोशल मीडिया पर पड़ी गालियां, #Boycott Amazon हुआ ट्रेंड
जो भी व्यक्ति टी-मोबाइल का इस्तेमाल करता है उन सभी को ये सब मिलेगा| इतना ही नहीं इसके आलावा टी-मोबाइल उपभोक्ता एक बड़ा इनाम और छोटे-छोटे कई इनाम भी जीत सकते हैं| इस हफ्ते का बड़ा इनाम एक पार्टी अटेंड करने के लिए 40 या उससे अधिक टिकट्स है| अन्य छोटे इनामों में गिफ्ट्स बैग्स और बहुत कुछ है| इसके अंतर्गत हर हफ्ते नए इनाम रखे जाएंगे|
अब हम आपको बताते हैं की आप इसे कैसे प्रयोग कर सकते हैं| आपको टी-मोबाइल ट्यूसडे एप डाउनलोड करनी होगी| इसी एप से आपको फ्री गिफ्ट्स के लिए कोड प्राप्त होंगे|
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।