हुर्रे! इस एप से अब आप लैंडलाइन पर भी कर सकेंगे कॉल
टेक्नोलॉजी है ही ऐसी चीज, जो आपने सोचा भी न हो वह कर दिखाएं, इसलिए अब आप मैसेजिंग एप से न सिर्फ मोबाइल फोन बल्कि लैंडलाइन फोन पर कॉल कर सकते हैं।

नई दिल्ली। शायद आपने कभी सोचा ही न हो कि मैसेजिंग एप्स से आप लैंडलाइन पर भी फोन कॉल कर सकेंगे,लेकिन टेक्नोलॉजी है ही ऐसी चीज, जो आपने सोचा भी न हो वह कर दिखाएं, इसलिए अब आप मैसेजिंग एप से न सिर्फ मोबाइल फोन बल्कि लैंडलाइन फोन पर कॉल कर सकते हैं।
पढ़े: बिना अपनी पहचान बताए, बोरिंग लाइफ को ऐसे बनाएं मजेदार
दरअसल मैसेजिंग एप वीचैट ने भारत, अमरीका और हांग कांग में अब लैंडलाइन पर भी कॉल करने की सुविधा दे दी है। वीचैट का मानना है कि कि धीरे धीरे वो दुनिया के अन्य देशों में ऐसी ही कॉलिंग की सुविधा शुरू कर सकता है।
लैंडलाइन कॉल की सुविधा अगर वीचैट से ले रहे हैं, तो इसके लिए 65 रूपए आपके वीचैट अकाउंट में डाल दिए जाएंगे। वीचैट सर्विस देने वाली कंपनी टेनसेंट का कहना है कि आप ज्यादातर देशों में लगभग 100 मिनट तक बात कर सकेंगे। हालांकि आपको एक सप्ताह के अंदर ही इस अकाउंट में पैसे को इस्तेमाल करना होगा।
पढ़े: नहीं जाना पड़ेगा प्ले स्टोर, अब एंड्रायड फोन में गूगल सर्च से ही कर सकेंगे एप इंस्टॉल
इस एप से ऐसे करें लैंडलाइन कॉल
वीचैट के द्वारा लैंडलाइन पर कॉल करना चाहते हैं तो इस एप में आपको स्क्रीन पर + का आइकन दिखाइ देगा। कॉल करने के लिए जिस सेवा का आप लाभ उठा सकते हैं वह है वीचैट आउट। अगर आपको + वाला आइकन नहीं दिखाई देता है, तो वीचैट एप को इसके लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करें।
वैसे इसप्रकार की सेवा के लिए मैसेजिंग एप्स वीचैट और स्काइप में जंग छिड़ गई है क्योंकि स्काइप के द्वारा भी आप लैंडलाइन पर कॉल कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।