टॉप 5 फ्री ऑनलाइन एडिटिंग एप्स, अपनी फोटो को दें मनचाहा लुक
सेल्फी लेने का शौक तो सभी का होता है, लेकिन उसकी एडिटिंग करना एक बड़ी समस्या है। बिना एडिटिंग फोटो दिखने में अच्छा नहीं लगती है
नई दिल्ली। सेल्फी लेने का शौक तो सभी का होता है, लेकिन उसकी एडिटिंग करना एक बड़ी समस्या है। बिना एडिटिंग फोटो दिखने में अच्छी नहीं लगती है। कई यूजर्स को फोटो एडिटिंग की अच्छी एप्स के बारे में नहीं पता होता है या ऐसा भी कहा जा सकता है कि सभी फोन्स पर पूरी तरह एडिटिंग करना संभव नहीं होता है। ऐसे में एक हल ऑनलाइन एडिटिंग है, जिसके जरिए आप अपनी फोटो को शानदार लुक दे सकते हैं। हम आपके लिए ऐसी 5 वेबसाइट्स लेकर आए हैं, जिनसे आप फोटो की एडिट कर सकते हैं।
pixlr.com:
इसे आप अपने डेस्कटॉप, मोबाइल और एप तीनों फॅार्मेट में इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां से आप अपनी फोटो को बेहतर और क्रिएटिव लुक दे सकते हैं। यह वेबसाइट आपको सभी तरह की सेवाएं देती है।
picmonkey.com:
अगर आप अपनी फोटो को क्रिएटिव लुक देना चाहते हैं तो इससे बेहतर कोई माध्यम नहीं है। आपको बता दें कि यहां एडिटिंग से लेकर कोलाज मेकिंग, ग्राफिक डिजाइन, पिक्चर इंसर्शन, इफैक्ट्स, टच अप जैसी कई सेवाएं उपलब्ध हैं।
Lunapic:
फोटो एडिटिंग के लिए यह एक बेहतरीन वेबसाइट है, जहां आप ड्राइंग से लेकर क्रॅाप, कटआउट, टैक्स्टिंग, बॅार्डर, क्लिपआर्ट जैसे चीजों को आसानी से कर सकते हैं।
ipiccy.com
यहां कई ऐसे इफैक्ट टूल्स हैं, जिनके जरिए फोटोज को एडिट करने के साथ उनमें पेंट और कलर्स भी किए जा सकते हैं।
photocat.com
अगर आप अपनी फोटो को मजेदार और फनी लुक देना चाहते हैं तो ये वेबसाइट आपके काम की है। इस वेबसाइट से आप फोटोज की एडिटिंग, कोलाज मेकिंग जैसे काम कर सकते हैं।
यह भी पढ़े,
4 सिंपल स्टेप्स में जानें फोन में मौजूद वाइ-फाइ का पासवर्ड
बैंकों के आगे नोट बदलवाने के लिए न लगाएं लंबी लाइन, इन तरीकों से हर जगह कर सकते हैं कैशलैस पेमेंट
अब व्हाट्सएप बनाएगा आपकी फोटोज को जिफ इमेज, जानें ये नया फीचर कैसे मचाएगा धमाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।